Teacher Training Session 2023
Topic: learning Outcomes & pedagogies
गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल के तत्वधान में 07/10/2023 को सीखने के प्रतिफल व पेडागोजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया इस कार्यशाला का संचालन दूरदर्शी श्रीमती प्रीति खन्ना एवं श्रीमती संपा दास ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्राचार्य श्री टी. आर. ब्राउन और स्कूल के निदेशक श्री गोपाल अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यशाला योग्यता पर आधारित शिक्षा केंद्रित था। कार्यशाला में इस बात पर जोर दिया कि विकसित पाठ योजनाओं में विभिन्न शिक्षण पद्धति, शिक्षक सहायता और सीखने की शैलियों के साथ सामान्य उद्देश्य व विशिष्ट उद्देश्यों में स्पष्टता होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षण अधिगम चक्र पर जोर दिया। साथ ही ब्लूम के वर्गीकरण के आधार पर प्रश्न तैयार किए जाने पर जोर दिया। ब्लूम के वर्गीकरण के आधार पर प्रश्न तैयार किए जाने पर भी जोर दिया। ब्लूम की वर्गीकरण की मुख्य विशेषताओं उद्देश्य और परिणाम पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को विभिन्न समूह में विभाजित करके एक गतिविधि आयोजित की जहां उन्होंने प्रतिभागियों से शैक्षिक परिणामों के डोमेन और संज्ञानात्म स्तर का मूल्यांकन करने के लिए कहा। कार्यशाला एक इंटरएक्टिव तरीके से आयोजित की गई थी, जहां प्रत्येक प्रतिभागी को एक विशेष मूल्य से संबंधित दृष्टिकोण साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
Leave a Reply